मुंबई : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम के द्वारा मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 232 अंक उछल कर 27009 अंक पर और निफ्टी 65 अंक उछल कर 8266 अंक पर बंद हुआ. मौद्रिक नीति की घोषणा में सरकारी बैकों की सेहत सुधारने के लिए किये जा रहे उपायों पर गवर्नर रघुराम राजन की टिप्प्प्णी के बाद बैंकिंग शेयरों में उछाल दिखा. आज सेंसेक्स में 0.87 प्रतिशत व निफ्टी में 0.80 प्रतिशत की मजबूती आयी. आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे अधिक मजबूती के साथ स्मॉल कैप सूचकांक बंद हुआ. इस सूचकांक में 0.96 प्रतिशत की मजबूती आयी, जबकि मिड कैप अपेक्षाकृत कम उछाल पर बंद हुआ. आज एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक निफ्टी पर टाॅप गेनर बने. इनके शेयर क्रमश: 5.66 प्रतिशत व 4.52 प्रतिशत उछले. इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट व हिंडाल्को भी टॉप गेनर बने. वहीं, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, टाटा पॉवर, अरविंदो फार्मा व इन्फोसिस जैसे दिग्गज टॉप लूजर बने. इनके शेयर 1.91 प्रतिशत से 0.85 प्रतिशत तक गिरे.