कालेधन के मामले में सरकार बहुत जोरदार ढंग से काम कर रही है : जयंत सिन्हा

नयीदिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि भारत कालेधन के मामलों में बहुत जोरदार तरीके से काम कर रहा है जिनमें पनामा-दस्तावेज समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़े मामले शामिलहैं और इससे ‘काले धन के और स्रोत भी उजागर होंगे. ‘ सिन्हा ने यहां एक समारोह के मौके के पर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:30 PM

नयीदिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि भारत कालेधन के मामलों में बहुत जोरदार तरीके से काम कर रहा है जिनमें पनामा-दस्तावेज समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़े मामले शामिलहैं और इससे ‘काले धन के और स्रोत भी उजागर होंगे. ‘ सिन्हा ने यहां एक समारोह के मौके के पर कहा, ‘‘जांच जैसे जैसे आगे बढेगी काले धन के ऐसे और स्रोत सामने आएंगे.’ सिन्हा आयकर विभाग द्वारा 2011 और 2013 में सूचनाओं के दो स्रोतों – एचएसबीसी और अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार कंसोर्टियम :आइसीआइजे: – से मिले डाटा के आधार परविदेशी बैंकों में जमा की गयी 13,000 करोड़ रुपए का पता लगाए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘हम विदेशी काले धन के सभी मामलों में (धन को वापस लाने के लिए) बहुत जोरदार ढंग से कदम उठा रहे हैं. लोगों को अनुपालन सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य है कि लोग काले धन का खुलासा कर पाक-साफ हों. यह सुविधा खत्म हो चुकी है… आपके पास आंकड़े हैं, हमें विभिन्न मामलों में जांच, एचएसबीसी और आइसीआइजे के जरिए.. कितना धन मिला है उसके आंकड़े हैं.’ घरेलू काले धन के संबंध में सिन्हा ने कहा ऐसे खाताधारकों को इस तरह की आय का विवरण देने के लिए चार महीने की समयसीमा दी गयी है जो 30 सितंबर को समाप्त होगी. ऐसे घोषित धन पर (कर) व जुर्माना लगेगा. अनुपालन सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य है लोगों को अपना हिसाब पाक-साफ करने का मौका देना.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल काला धन रखने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें 30 सितंबर तक अघोषित आय का खुलास करने के लिए कहा. उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों के लिए इस अवसर के बंद होने के बाद उत्पन्न होने वाली समस्या से बचने का यही आखिरी मौका है. उन्होंने कहा था कि यदि कोई 30 सितंबर तक स्वैच्छिक तौर पर अघोषित आय या पंरसंपत्तियों का विवरण प्रस्तुत करने को आता है तो उसके स्रोत पर कोई सवाल नहीं उठाया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version