नयी दिल्ली : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI ) के मामले में भारत ने जोरदार छलांग लगायी है. यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेंस फॉर टेड एंड डेवलपमेंट (अंकटाड) की रिपोर्ट में भारत को दसवां स्थान दिया गया है. अमेरिका पहले नंबर पर है, वहीं चीन का स्थान तीसरा है. आयरलैंड, नीदरलैंड, स्विटजरलैंड व सिंगापुर का स्थान क्रमश: चौथा, पांचवा, छठा व सातवां स्थान है. ब्राजील व कनाडा का स्थान आठवां व नवां है.
संबंधित खबर
और खबरें