मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के सामने अपने पूर्ववर्ती रघुराम राजन के ‘अधूरे एजेंडे’ को पूरा करने की महत्ती जिम्मेदारी होगी. इस अधूरे काम में बैंकों की ‘गहरी शल्यक्रिया’ तथा मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई जीतना शामिल है.राजन का कार्यकाल आज पूरा हो गया और अब बागडोर पटेल के हाथ में होगी जिन्हें राजन प्राय: ‘डॉ राजन’ कहते रहे हैं. हालांकि व्यावहारिक रुप से पटेल का पहला कार्यदिवस छह सितंबर को हो सकता है क्योंकि सोमवार को गणेश चतुर्थी का अवकाश है.
संबंधित खबर
और खबरें