नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की अपील के बावजूद लोगों का धैर्य जवाब दे गया. लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिये नकदी पाने के वास्ते लंबी लाइनों में खडे होकर प्रतीक्षा करते रहे. कई बैंकों के एटीएम काम नहीं कर रहे और कई स्थानों पर बैंक शाखाओं में नकदी समाप्त होने से परेशानी रही. देशभर में बैंक शाखाओं के बाहर आज भी लंबी लाइनें देखी गयी. आज रविवार का दिन होने पर लोग किसी भी हालत में कुछ नकदी प्राप्त करना चाहते थे क्योंकि सोमवार को देश के कई हिस्सों में अवकाश रहेगा. हालांकि, कई घंटे लाइन में लगे रहने के बावजूद नकदी की कमी के कारण कई लोगों को आज भी खाली हाथ लौटना पड़ा. इससे भी बडी परेशानी यह रही कि आज तीसरे दिन भी ज्यादातर एटीएम से नकदी नहीं मिल पाई. आज दिन की शुरुआत होने के साथ ही लोग बैंक शाखाओं के बाहर लाइनों में खड़े हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें