वित्त मंत्रालय ने बैंकों को दी यह सलाह
1.बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा 20 हजार से बढ़ाकर 24 हजार रुपये कर दी गयी है.
2. एटीएम से नकदी निकासी सीमा को भी 2,000 रुपये से बढाकर 2,500 रुपये दैनिक किया गया.
3. बैंक काउंटरों से 10,000 रुपये तक की दैनिक निकासी सीमा समाप्त की गयी.
4. बैंको को यह सुझाव दिया है कि वे हालिया एक्सचेंज लिमिट (4000 रुपये) को बढ़ाकर 4500 रुपये कर दें.
5. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए बैंकों को अलग व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है.
6. कुछ हॉस्पिटल्स और कैटरर्स के ऑनलाइन पेमेंट और चेक/डीडी न स्वीकार करने की शिकायत आई है. लोगों को सुझाव है कि वे अपने जिलाधिकारियों और प्रशासन से इसकी शिकायत करें.
7. राज्यों के मुख्य सचिवों से यह अपील की गई है कि वे अपने गांवों में कैश की समस्या का विशेष ध्यान रखें
8..वित्त मंत्रालय के मुताबिक, एटीएम और बैंको के जरिए लोगों ने करीब 50 हजार करोड़ की नकदी निकाली
9..वित्त मंत्रालय के विश्लेषण के मुताबिक, पहले 4 दिनों (नवंबर 10 से नवंबर 13, शाम 5 बजे तक) बैंक सिस्टम में 3 लाख करोड़ के 500 और 1000 के नोट्स जमा किए गए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.