नोटबंदी के बाद ICICI बैंक के पास 32,000 करोड़ रुपये जमा: चंदा कोचर
मुंबई : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद उसे 32,000 करोड़ रुपये जमा के रूप में प्राप्त हुए हैं.आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर ने टीवी चैनलों से कहा, ‘‘अगर मैं आपको आंकडा बताऊं तो यह 32,000 करोड़ रुपये पहुंच गया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 12:43 PM
मुंबई : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद उसे 32,000 करोड़ रुपये जमा के रूप में प्राप्त हुए हैं.आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर ने टीवी चैनलों से कहा, ‘‘अगर मैं आपको आंकडा बताऊं तो यह 32,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है.’
बंद किये गये नोटों को बदलने के लिये लंबी लाइन तथा लोगों को हो रही कठिनाइयों को लेकर उनके बीच नाराजगी पर प्रतिक्रिया जताते हुए चंदा ने कहा, ‘‘देश में काफी मुद्रा है लेकिन लाजिस्टिक में समय लग रहा है जिसके कारण बैंक शाखाएं तथा एटीएम संघर्ष कर रहे हैं.’ आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख ने कहा कि एटीएम के जरिये बडी संख्या में 500 के नये नोट उपलब्ध होने से बैंकों पर दबाव कम होगा और ग्राहकों के लिए स्थिति सुगम होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.