स्पाइसजेट का वार्षिकी सेल शुरू, ऑफर टिकट 737 रुपये

नयी दिल्ली : विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 737 रुपये प्रति टिकट की दर से ग्राहकों को ऑफर देने की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि यात्रियों को स्पाइसजेट के वार्षिकी सेल के अवसर पर विशेष छूट दी जा रही है. यह ऑफर स्पाइसजेट के सभी घरेलू विमानों के लिए लागू होगी.... यह ऑफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 4:14 PM
an image

नयी दिल्ली : विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने 737 रुपये प्रति टिकट की दर से ग्राहकों को ऑफर देने की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि यात्रियों को स्पाइसजेट के वार्षिकी सेल के अवसर पर विशेष छूट दी जा रही है. यह ऑफर स्पाइसजेट के सभी घरेलू विमानों के लिए लागू होगी.

यह ऑफर आज आधी रात से लागू होगी और 24 नवंबर 2016 तक इसकी टिकट बुकिंग की जा सकती है. यात्रा की तिथि 9 जनवरी 2017 से लेकर 28 अक्तूबर 2017 तक रखी गयी है. शुरुआती भाड़ा 737 रुपये है यह चेन्नई-कोयबंतूर-चेन्नई. जम्मू -श्रीनगर -जम्मू, चंडीगढ़ -श्रीनगर-चंडीगढ़ और अगरतल्ला-गुवाहाटी तक 500 किमी तक की दूरी कवर करेगी.

ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के तहत लागू होगा. कंपनी की वेबसाइट में जाकर बुकिंग की जा सकती है. विमानन कंपनी स्पाइसजेट 500 रुपये या 1000 रुपये की पुरानी नोट भी लेगी, लेकिन ये बुंकिग कैंसिल नहीं किये जा सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version