कारोबारी सत्र के अंत में बीएसइ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 156 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 26,237 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसइ का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,102 के स्तर पर बंद हुआ है.
इससेपहले लगातार तीन सत्र के कारोबार में वृद्धि दर्ज करते हुए सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 77 अंक चढ़ गयाथा. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा में दरों में कटौती की उम्मीद और स्थिर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चलने से शेयर बाजार में यह तेजी देखी गयी. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत रहने से भी शेयर बाजार को समर्थन मिला है.
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 77.17 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 26469.94 अंक पर खुलाथा. इसके पीछे मुख्य कारण वाहन, रीयल्टी, बैंकिंग, तेल एवं गैस और बिजली कंपनियों के शेयर में सकारात्मक रुख बने रहना था.
पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 162.10 अंक की वृद्धि हुई थी. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 27.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 8170.70 अंक पर खुला था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.