पुणे में बैंक लॉकर से 10 करोड़ रुपये जब्त, कर्नाटक और गोवा से भी करोड़ों बरामद
नयी दिल्ली :नोटबंदी की घोषणा के बाद से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. छापेमारी अभियान में रोजाना देश के कई जगहों से नये और पूराने नोटों की बरामदगी हो रही है. आज आयकर विभाग ने कर्नाटक,गोवा और पुणे से करोड़ों रुपये बरामद किये हैं. कर्नाटक और गोवा से जहां 3.57 करोड़ रुपये के नकदी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:36 PM
नयी दिल्ली :नोटबंदी की घोषणा के बाद से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. छापेमारी अभियान में रोजाना देश के कई जगहों से नये और पूराने नोटों की बरामदगी हो रही है. आज आयकर विभाग ने कर्नाटक,गोवा और पुणे से करोड़ों रुपये बरामद किये हैं. कर्नाटक और गोवा से जहां 3.57 करोड़ रुपये के नकदी जब्त की गयी, वहीं पुणे से कड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुणे के एक बैंक लॉकर से 10 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं.
आयकर विभाग को पुणे के एक बैंक लॉकर से 10 करोड़ रुपये के अघोषित आय का पता चला. आयकर विभाग की टीम ने पुणे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में छापा मारा. टीम ने बैंक के पांच लॉकर खुलवाये जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये बरामद किये गये.
इससे पहले कार्नाटक में आयकर विभाग को एक गुप्त सूचना मिली की यशवंतपुर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में कुछ नकदी हैं. इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने छापामारा और बड़ी संख्या में नोट बरामद किये. आयकर विभाग के अनुसार बंद कमरे को जैसे ही खोला गया वहां से बड़ी संख्या में नये और पूराने नोट मिले. जिसमें 2.93 करोड़ नोट नये थे, जिसमें दो हजार के नोटों की संख्या अधिक थी. आयकर विभाग ने कहा, सारे नोट को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.