नयी दिल्ली : वर्ष 2017 में के आम बजट में केंद्र सरकार नौकरीपेशालोगों के लिएकुछ नयी राहतका एलान कर सकती है. पहली फरवरी को इस बार आम बजट पेश होने वाला है, इसलिए वित्तमंत्री अरुण जेटली से विभिन्न संगठनोंकेप्रतिनिधियों की मुलाकातों का सिलसिलाभी तेजहै. इसी क्रम में आज बैंकों केप्रतिनिधियों नेकेंद्रीय वित्तमंत्रीअरुण जेटलीसे मिल करबजटको लेकर अपने सुझाव सरकार को दिये.बिजनेसचैनल सीएनबीसी आवाज ने खबर दी है कि रिजर्व बैंकने केंद्र से सिफारिश की है किअायकरकी धारा 80सी के तहतआयकर छूट के लिए निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये से बढ़ायीजानी चाहिए.
आयकर के जानकारों का कहना है कि इस सीमा में वृद्धि बहुत दिनों से लंबित है. लोगों की आय बढ़ी है, ऐसे में इसे अब बढ़ाना चाहिए. अगर सरकार आगामी बजट में यह निर्णय लेती है तो यह नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत होगी.