नयी दिल्ली : आपके हाथों में जब नये कड़कड़ाते करेंसी लगते हैं तो ये सवाल मन में आता ही होगा कि सरकार इन नोटों को छापने में कितना पैसा खर्च करती है. अगर आप भी ये जानने चाहते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि रिजर्व बैंक को 500 रुपये और 2000 रुपये के नये नोटों की छपाई में कितना खर्चना पड़ता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 500 रुपये के नये नोट को छापने पर 3.09 रपये की लागत आ रही है. रिजर्व बैंक को पहले भी 500 रुपये का नोट छापने में यही लागत लगती थी. आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) केंद्रीय बैंक को 2,000 रुपये मूल्य वर्ग का नया नोट 3.54 रुपये में उपलब्ध करा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें