चीन से करीब 2 लाख कारों को वापस मंगायेगी BMW

बीजिंग : जर्मनी की बड़ी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लयू चीन में 1,93,611 कारों को उनकी एयरबैग खराबी को देखते हुये वापस मंगायेगी. गुणवत्ता मानकों पर नजर रखने वाली एक संस्था ने आज यह जानकारी दी. बीएमडब्ल्यू की 9 दिसंबर 2005 और 23 दिसंबर 2011 के बीच विनिर्मित 1,68,861 आयातित कारों और 12 जुलाई 2005 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 1:04 PM
an image

बीजिंग : जर्मनी की बड़ी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लयू चीन में 1,93,611 कारों को उनकी एयरबैग खराबी को देखते हुये वापस मंगायेगी. गुणवत्ता मानकों पर नजर रखने वाली एक संस्था ने आज यह जानकारी दी. बीएमडब्ल्यू की 9 दिसंबर 2005 और 23 दिसंबर 2011 के बीच विनिर्मित 1,68,861 आयातित कारों और 12 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2011 के बीच विनिर्मित सेडान कारों को एक अगस्त 2017 से वापस मंगाया जायेगा. गुणवत्ता निरीक्षण, जांच और संगरोधन सामान्य प्रशासन ने यह जानकारी दी है.

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ड्राइवर और अगली सीट के यात्री के एयरबैग में खराबी को देखते हुये सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बीएमडब्ल्यू ने खराब हिस्से को बदलने का वादा किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version