मुंबई : टाटा संस के नये चैयरमेन के नाम का आज ऐलान कर दिया गया है. टीसीएस के प्रबंध निदेशक व सीइओ नटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के चैयरमेन होंगे. ज्ञात हो कि टीसीएस टाटा संस की सबसे बड़ी कमाई वाली कंपनी है. इस नाम की घोषणा के साथ ही टाटा संस के चैयरमेन को लेकर लगायी जा रही अटकलें आज खत्म हो गयी है.
1991 में रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन बने थे. रतन टाटा ने 28 दिसबंर 2012 तक टाटा संस के प्रमुख का पद संभाला . इसके बाद साइरस मिस्त्री को टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया. 1868 में स्थापित टाटा कंपनी आज देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक है. 150 साल की पुरानी टाटा संस देश की सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी समूह मानी जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.