मुंबई : रतन टाटा ने आज कहा कि एन चंद्रशेखरन टाटा समूह को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे और साथ ही इसके मूल्यों का संरक्षण करेंगे. चंद्रशेखरन को कल ही टाटा संस का नया चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की गई है. टाटा ने कहा कि उनकी चंद्रशेखरन की नियुक्ति उनकी नेतृत्व क्षमता को मान्यता है. हालांकि, यह एक जटिल काम है, लेकिन वह समूह को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे. टाटा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं चंद्रा को टाटा संस तथा समूह में नियुक्ति के लिए बधाई देता हूं. यह उनकी साबित हो चुकी नेतृत्व क्षमता को मान्यता है.’ उन्होंने नए नामित चेयरमैन की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह नौकरी कठिन है, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह समूह को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे, साथ ही वह समूह के मूल्यों तथा नैतिकता का संरक्षण करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें