मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजर्व बैंक कुल नकदी निकासी की सीमा में छूट देने की घोषणा कर सकता है. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने बैंकों से नकदी निकासी की सीमा 4,500 रुपये प्रतिदिन और एटीएम से 2,500 रुपये प्रतिदिन कर दिया था. बाद में इस सीमा में छूट देते हुए रिजर्व बैंक ने बैंकों से नकदी निकासी की सीमा में वृद्धि की थी, वहीं एटीएम से एक दिन में 4,500 रुपये की निकासी की छूट दी गयी थी. अब खबर यह आ रही है कि रिजर्व बैंक एटीएम और बैंकों से नकदी निकासी की वर्तमान सीमा में भी वृद्धि कर सकता है.
मीडिया में आ रही खबरों में यह कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक की ओर से नकदी निकासी के मामले में जो घोषणा होने वाली है, उसमें बैंकों से अधिक एटीएम से नकदी निकासी की सीमा पर जोर रहेगा. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि रिजर्व बैंक एटीएम से नकदी निकासी की सीमा में वृद्धि कर सकता है. हालांकि, अभी तक देश के ज्यादातर बैंक 3 से लेकर 5 बार तक एटीएम के मुफ्त प्रयोग की इजाजत दे रहे हैं. इसके बाद प्रति निकासी पर 20 रुपये का चार्ज वसूला जा रहा है. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकों के एटीएम से कुल लेन-देन 3 बार तक सीमित किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.