बड़ी राहत : निकासी सीमा बढ़ी , अब ATM से निकाल पायेंगे 10,000 रुपये

नयी दिल्ली : नकदी स्थिति में सुधार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से दैनिक निकासी सीमा को आज दोगुने से भी अधिक कर 10,000 रुपये कर दिया. केंद्रीय बैंक ने 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा है हालांकि बैंकरों का मानना है कि धीरे धीरे इसमें भी ढील दी जाएगी.... इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:36 PM
an image

नयी दिल्ली : नकदी स्थिति में सुधार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से दैनिक निकासी सीमा को आज दोगुने से भी अधिक कर 10,000 रुपये कर दिया. केंद्रीय बैंक ने 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा है हालांकि बैंकरों का मानना है कि धीरे धीरे इसमें भी ढील दी जाएगी.

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने चालू खाते से साप्ताहिक निकासी सीमा को 50,000 रुपये से बढाकर एक लाख रुपये कर दिया है. इस कदम से कारोबारियों के पास नकदी की स्थिति सुधरेगी. केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि निकासी सीमा में यह बढोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने एक जनवरी को एटीएम से निकासी सीमा को 2500 रपये से बढाकर 4500 रपये प्रति दिन किया था. केंद्रीय बैंक ने नौ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी के तहत नकदी निकासी पर सीमा तय की थी। 50 दिन की नोटबंदी की सीमा 30 दिसंबर को समाप्त हो गई. बैंक आफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आर के गुप्ता के अनुसार रिजर्व बैंक का यह कदम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नकदी स्थिति सुधर रही है. कैश लाजिस्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा ने कहा,‘ एटीएम नकदी आपूर्ति लगभग सामान्य है. देश भर में हर दिन लगभग 8000 करोड रपये की नकदी भेजी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version