नयी दिल्ली : मोबाइल डेटा खंड में बढती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने वोडाफोन सुपरनेट 4जी ग्राहकों उसी कीमत पर चार गुना तक अधिक डेटा देने की योजना की पेशकश आज की. कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है कि उसका 1जी तथा 10 जीबी डेटा पैक खरीदने वाले ग्राहक अब क्रमश: 4जीबी व 22 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पैक की कीमत क्रमश: 250 रुपये व 999 रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें