नोटबंदी से भारत में आईफोन की बिक्री बढ़ने से एपल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि

सैन फ्रांसिस्को : भारत में नोटबंदी से आईफोन की बिक्री में फिर से बढ़ोतरी होने के चलते बीती तिमाही में एपल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. नोटबंदी के बाद आईफोन की बिक्री बढ़ने की बात एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने भी स्वीकार किया है. वहीं, अक्तूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के परिणाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 3:20 PM
feature

सैन फ्रांसिस्को : भारत में नोटबंदी से आईफोन की बिक्री में फिर से बढ़ोतरी होने के चलते बीती तिमाही में एपल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. नोटबंदी के बाद आईफोन की बिक्री बढ़ने की बात एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने भी स्वीकार किया है. वहीं, अक्तूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के परिणाम दिखाते हैं कि एपल के आईफोन-7 की बाजार में मजबूत मांग रही है. हालांकि, उसका लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 17.9 अरब डॉलर रहा है. इस अवधि में कंपनी की आय 78.4 अरब डॉलर रही है, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. इससे पिछले साल की इसी अवधि में 75.9 अरब डॉलर थी.

इस बीच, न्यूयॉर्क से एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला दीर्घकाल में एक ‘अच्छा कदम’ है. उन्होंने भारत में ‘महत्वपूर्ण निवेश’ की प्रतिबद्धता को भी दोहराया है. कंपनी के परिणाम जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बावजूद भारत में आईफोन की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से हमारी आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.

उधर, दिल्ली से जारी शोध कंपनी काउंटर पॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अक्तूबर-दिसंबर अवधि में एपल की हिस्सेदारी 17.8 प्रतिशत रही है और उसने सैमसंग को पछाड़ दिया है, क्योंकि उसकी बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 17.7 प्रतिशत रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version