नयी दिल्ली : सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपनी 3जी मोबाइल इंटरनेट दर में आज लगभग तीन चौथाई कटौती करने की घोषणा कीय इस कटौती से कंपनी के एक विशेष पैक में एक जीबी डेटा की लागत 36 रुपये तक कम हो गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने ‘बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा की पेशकश करेन का फैसला किया है. ‘ इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा..वहीं पहले इसमें 2जीबी डेटा था. वहीं 78 रुपये के प्लान में दोगुना डेटा 2जीबी मिलेगा. गौरतलब है कि जिओ के सस्ते इंटरनेट ऑफर के बाद दूरसंचार कंपनियों ने इंटरनेट डेटा की कीमतें घटा दी है.
संबंधित खबर
और खबरें