बता दें कि बीती 12 जनवरी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) के प्रमुख के तौर पर कार्य कर रहे एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था. देश के प्रमुख औद्योगिक घराना टाटा संस के चेयरमैन पद से सायरस मिस्त्री को हटाये जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की गयी थी. बताया यह भी जाता है कि उनके कार्यकाल के दौरान टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने काफी सफलता हासिल की है.
मुनाफे में लौटी टाटा स्टील, 231 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
बिक्री में सुधार तथा इस्पात की ऊंची कीमतों के चलते टाटा स्टील एक बार फिर मुनाफे में आ गयी है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 231.40 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया. कंपनी को पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,747.7 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत सकल बिक्री बढ़कर 29,279 करोड़ रुपये हो गयी. यह एक साल पहले 25,662.3 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कहना है कि भारतीय परिचालन के बेहतर प्रदर्शन के चलते उसके एकीकृत कारोबार में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.