मुंबई: म्यूचुअल फंड उद्योग को इस कैलेंडर वर्ष की समाप्ति तक अपने प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का आंकडा 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है. म्यूचुअल फंड उद्योग इसके लिये व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) को लेकर काफी उत्साहित हैं. कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियों का मानना है कि SIP में यह वृद्धि 15 सबसे बडे शहरों से आ रही है. वहीं कुछ अन्य का कहना है कि SIPका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. ऐसे में उन्हें भरोसा है कि उद्योग इस साल के अंत तक 20 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के आंकडे को हासिल कर लेगा. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी में म्यूचुअल फंड उद्योगों का एयूएम 17.4 लाख करोड रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 12.7 लाख करोड़ रुपये था.
संबंधित खबर
और खबरें