वित्त मंत्रालय ने शुरू की एसबीआई के नये प्रमुख की तलाश

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नये प्रमुख की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसबीआई की मौजूदा प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य का विस्तारित कार्यकाल छह अक्तूबर को पूरा हो रहा है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:12 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नये प्रमुख की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसबीआई की मौजूदा प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य का विस्तारित कार्यकाल छह अक्तूबर को पूरा हो रहा है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक बोर्ड ब्यूरो को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकाें में शीर्ष स्तर पर पैदा होने वाली रिक्तियाें के बारे में बताया है. इन रिक्तियाें को इसी साल के दौरान भरा जाना है. इसमें एसबीआई के चेयरमैन और एक प्रबंध निदेशक का भी पद है. एसबीआई की कुल बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक है.

एसबीआई के चेयरपर्सन के रुप में भट्टाचार्य का चार साल का कार्यकाल छह अक्तूबर को पूरा हो रहा है. चेयरमैन के अलावा एसबीआई में चार प्रबंध निदेशक भी हैं, जो विभिन्न विभागाें का कामकाज देखते हैं. एसबीआई ने हाल में अपने पांच सहायक बैंकाें तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का खुद में विलय किया है, जिसके बाद वह परिसंपत्ति के हिसाब से दुनिया के शीर्ष 50 बैंकाें में आ गया है. स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक आॅफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक आॅफ पटियाला (एसबीपी) तथा स्टेट बैंक आॅफ त्रावणकोर तथा भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में एक अप्रैल से विलय किया गया है. इस एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा होने में कम से कम एक साल लगेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version