Adani Airports: अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL), जो कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और भारत का सबसे बड़ा निजी एयरपोर्ट ऑपरेटर है. और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के लिए 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) की फाइनेंसिंग हासिल की है.
इस फाइनेंसिंग स्ट्रक्चर में 750 मिलियन डॉलर के नोट्स शामिल हैं, जो जुलाई 2029 में परिपक्व होंगे और जिनका उपयोग रिफाइनेंसिंग के लिए किया जाएगा. साथ ही इसमें अतिरिक्त 250 मिलियन डॉलर जुटाने का भी विकल्प शामिल है. यह भारत के एयरपोर्ट सेक्टर में पहली इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटेड (IG) प्राइवेट बॉन्ड इश्यू है. यह डील अदाणी एयरपोर्ट्स के प्लेटफॉर्म की मजबूती और वैश्विक निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है.
बड़े ग्लोबल निवेशकों की भागीदारी
इस सौदे का नेतृत्व Apollo द्वारा मैनेज किए गए फंड्स ने किया. साथ ही BlackRock, Standard Chartered जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशकों ने भी इसमें भाग लिया. इससे यह स्पष्ट होता है कि दुनियाभर के निवेशकों का भरोसा भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और अदाणी एयरपोर्ट्स के प्लेटफॉर्म पर लगातार मजबूत हो रहा है.
MIAL के लिए मजबूती मिलेगी
इस फाइनेंसिंग से MIAL के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोग्राम में तेजी आएगी. मुंबई एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण, क्षमता विस्तार, डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन के काम को इससे बढ़ावा मिलेगा. साथ ही MIAL के नेट-जीरो एमिशन के लक्ष्य (2029 तक) में भी मदद मिलेगी.
फाइनेंशियल अनुशासन और कैपिटल एफिशिएंसी पर फोकस
AAHL के CEO अरुण बंसल ने कहा, “यह डील हमारे प्लेटफॉर्म की ताकत, मुंबई एयरपोर्ट की मजबूत फंडामेंटल्स और टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह सौदा बताता है कि हम ग्लोबल कैपिटल मार्केट से फंड जुटाने में कितने सक्षम हैं.”
Adani Airports: कानूनी सलाहकारों की भूमिका
इस डील में A&O, Shearman और Cyril Amarchand Mangaldas ने MIAL के लिए और Milbank LLP तथा Khaitan & Co. ने निवेशकों के लिए कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाई.
Also Read : 2.3 करोड़ की इनामी राशि के साथ स्टार्टअप चैलेंज शुरू, इन सेक्टर्स के स्टार्टअप्स करें आवेदन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.