कर-पूर्व मुनाफे में रिकॉर्ड वृद्धि
दिसंबर 2024 को समाप्त 12 महीनों में, अदाणी ग्रुप का कर-पूर्व लाभ (EBITDA) 86,789 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 10.1% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में EBITDA 17.2% बढ़कर 22,823 करोड़ रुपये हो गया.
एफएफओ और लिक्विडिटी फ्लो में लगातार सुधार
पिछले 12 महीनों में कर के बाद नकद प्रवाह (FFO) 58,908 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इससे अदाणी ग्रुप के निवेश और ऋण अदायगी की क्षमता मजबूत बनी रही.
अदाणी एंटरप्राइजेज के उभरते व्यवसायों की अहम भूमिका
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के तहत सौर और पवन ऊर्जा विनिर्माण, हवाई अड्डे और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 45% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई. .ससे कंपनी की वित्तीय सेहत को मजबूती मिली.
सकल ऋण और शुद्ध ऋण की स्थिति
अदाणी ग्रुप का सकल ऋण 2.58 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि मार्च 2024 के अंत तक यह 2.41 लाख करोड़ रुपये था. नकद शेष समायोजित करने के बाद शुद्ध ऋण 2.05 लाख करोड़ रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: स्नान करती महिलाओं की तस्वीरें और Video इंटरनेट पर नीलाम, गुस्से में सीएम योगी, लिया बड़ा एक्शन
बुनियादी ढांचा कारोबार से आया 85% लाभ
अदाणी ग्रुप का लगभग 85% लाभ उसके बुनियादी ढांचा कारोबार से आया. इसमें मुख्य रूप से उपयोगिताओं और परिवहन क्षेत्र शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: OTT Guidelines: ओटीटी पर सरकार सख्त, रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद नई गाइडलाइंस जारी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.