स्टॉक मार्केट में बूम आते ही अदाणी ग्रुप की 11 कंपनियों के शेयरों में तेजी

Adani Group Share: अदाणी ग्रुप की सभी 11 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. बीएसई और एनएसई में आई उछाल के चलते अदाणी ग्रुप का कुल बाजार पूंजीकरण 12.18 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सेंसेक्स और निफ्टी में भी मजबूती देखने को मिली, जिससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली और बाजार में सकारात्मक माहौल बना.

By KumarVishwat Sen | April 8, 2025 6:26 PM
an image

Adani Group Share: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसका सीधा असर अदाणी ग्रुप की सभी 11 सूचीबद्ध कंपनियों पर भी पड़ा. सोमवार को 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट के बाद बाजार में आए इस उछाल से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने शानदार वापसी की. निवेशकों को राहत मिली और बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखा गया.

अदाणी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयर उछले

बीएसई (BSE) पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में सबसे ज्यादा 3.27% की तेजी आई. इसके साथ ही अदाणी टोटल गैस में भी 3.27%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 3.23%, और अंबुजा सीमेंट्स में 2.53% की बढ़त दर्ज की गई. दूसरी कंपनियों की बात करें, तो एसीसी लिमिटेड में 2.32%, अदाणी विल्मर में 2.24%, अदाणी पोर्ट्स में 1.72%, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.62%, और एनडीटीवी में 1.06% का उछाल देखने को मिला. वहीं, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन एनर्जी ने भी क्रमश: 0.54% और 0.30% की तेजी के साथ दिन का समापन किया.

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप भी बढ़े

शेयर बाजार में इस उछाल के चलते अदाणी ग्रुप की सभी 11 कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बढ़कर 12.18 लाख करोड़ रुपये (12,18,530 करोड़ रुपये) हो गया है. यह निवेशकों के लिए एक मजबूत संकेत है कि बाजार में सुधार के साथ अदाणी ग्रुप की कंपनियों में फिर से विश्वास लौट रहा है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को 1,089.18 अंक यानी 1.49% की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक पर बंद होकर निवेशकों को राहत दी. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 374.25 अंक यानी 1.69% चढ़कर 22,535.85 अंक पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: पुराने सिक्के बेचकर कर सकते हैं मोटी कमाई? भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जानकर करें सौदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version