Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के दर्दनाक हादसे पर अंबानी का बयान आया सामने, रिलाएंस करेगा ये सारी मदद

Ahmedabad Plane Crash: कल गुजरात के अहमदाबाद में जो हादसा हुआ है, उसने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है. अब इस पर देश के दिग्गज अरबपति मुकेश अंबानी का ब्यान सामने आइयें जानते है उन्होनें क्या कुछ कहा है और क्या मदद करेगें वो.

By Shailly Arya | June 13, 2025 3:07 PM
an image

Ahmedabad Plane Crash: कल अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस भयावह हादसे में प्लेन में मौजूद सभी लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद कई नेताओं, अभिनेताओं, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों ने ट्वीट और बयानों के ज़रिए पीड़ित परिवारों के लिए सहानुभूति जताई.

इस दुखद घटना को लेकर उद्योग जगत से भी गहरी संवेदनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में देश के बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक बयान जारी करके हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और भरोसा दिलाया कि रिलायंस हर तरह से मदद के लिए तैयार है.

मुकेश अंबानी ने क्या कहा?


मुकेश अंबानी ने अपने बयान में कहा, अहमदाबाद में हुई इस भयानक विमान दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. “नीता और मैं, पूरे रिलायंस परिवार के साथ अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के गंभीर नुकसान से बेहद दुखी और व्यथित हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी सच्ची और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में, रिलायंस चल रहे राहत प्रयासों को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करता है और हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है.” अंबानी ने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि इस हादसे से प्रभावित सभी लोगों को अपने अकल्पनीय नुकसान से निपटने के लिए शक्ति और सांत्वना मिले “ओम शांति.”

अंत में उन्होंने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि जो लोग इस हादसे से प्रभावित हुए हैं, उन्हें हिम्मत और सुकून मिले ओम शांति.”

रिलायंस का सहयोग


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साफ कहा है कि वह राहत और बचाव कार्यों में सरकार और प्रशासन की पूरी मदद करेगी. कंपनी के पास मेडिकल, लॉजिस्टिक और तकनीकी मदद के लिए ज़रूरी संसाधन हैं, जो जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे. रिलायंस पहले भी कई आपदा की स्थिति में मदद कर चुका है.

सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और एक विशेष टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Ahmedabad Plane Crash:विमान हादसे में गई जान, जानिए मृतकों के परिवार को कितना मिलेगा मुआवजा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version