एआई एनिमेटेड किरदार बनाकर वीडियो से कमाई
आजकल सोशल मीडिया पर एआई से बने बबलू बंदर और डॉगेश जैसे किरदार छाए हुए हैं. इन्हें देखने वालों की संख्या लाखों में हैं और इन्हें बनाने वाले लोग घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं. चीन में इस ट्रेंड ने सीरीज का रूप ले लिया है, जहां लोग बिल्ली या अन्य एनिमल कैरेक्टर्स के जरिए कहानियां बना रहे हैं. ऐसे वीडियो बनाना बेहद आसान है. बस एक दिलचस्प कहानी, AI से बना किरदार और एक सिंपल वीडियो एडिटर चाहिए. टूल्स जैसे Kaiber, Sora, या Animai मददगार हो सकते हैं. आप इन वीडियो को YouTube, Instagram या Facebook पर पोस्ट करके विज्ञापन और ब्रांडिंग से कमाई कर सकते हैं.
एआई की मदद से कंटेंट राइटिंग और चैट सपोर्ट
अगर आपको लिखने या चैट करने में रुचि है, तो ChatGPT जैसे टूल्स से आप आर्टिकल्स, ब्लॉग्स, स्क्रिप्ट्स और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन तैयार कर सकते हैं. इन्हें Fiverr, Upwork या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेचकर आप हर महीने 30,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसके अलावा, इंटरनेशनल कंपनियां AI Chat Support के लिए भी हायर कर रही हैं, जहां आप चैट में ग्राहकों के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं. इसमें भाषा का अच्छा ज्ञान और प्रोफेशनल व्यवहार होना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: गाड़ी मालिकों को फायदा तो टोल ऑपरेटरों को नुकसान, क्रिसिल ने किया आगाह
एआई वॉइस से वॉइसओवर और ऑडियो कंटेंट
अब वॉइसओवर के लिए न महंगा स्टूडियो चाहिए, न प्रोफेशनल वॉयस. टूल्स जैसे ElevenLabs, Murf AI या Play.ht से आप सिर्फ टेक्स्ट डालकर प्रोफेशनल आवाज बना सकते हैं. इन वॉइसओवर का इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो, रील्स, पॉडकास्ट या क्लाइंट्स के लिए किया जा सकता है. आप अपनी वॉइस सेवाएं Fiverr पर बेच सकते हैं या खुद का ऑडियो चैनल शुरू करके Revenue Generate कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: संजय कपूर की मौत के बाद किसे मिली कंपनी की जिम्मेदारी, अरबों की संपत्ति के थे मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.