एयर इंडिया विमानों की उड़ानों में होगी देर, कंपनी ने बताई ये वजह

Air India Flight Delay: एयर इंडिया ने डीजीसीए के निर्देश पर अपने 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है, जबकि बाकी 24 विमानों की जांच प्रक्रिया जारी है. कंपनी ने कहा कि इस जांच के कारण कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में देरी हो सकती है. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने यह जांच अनिवार्य की थी. एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि सभी उड़ानें नियामक की तय समयसीमा के भीतर पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही संचालित की जाएंगी.

By KumarVishwat Sen | June 14, 2025 5:27 PM
an image

Air India Flight Delay: एयर इंडिया का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. कंपनी ने जानकारी दी है कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच की वजह से उड़ानों में देरी होना संभव है. एयर इंडिया ने शनिवार को जानकारी दी है कि उसने अपने बेड़े में शामिल 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यह जांच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश के तहत की गई है, जो 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की घातक विमान दुर्घटना के बाद लागू की गई थी.

कुल 33 विमानों की होगी जांच

एयर इंडिया के बेड़े में कुल 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हैं. इनमें 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने बताया कि बाकी 24 विमानों की सुरक्षा जांच नियामक की तय समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएगी. यह एक बार की प्रक्रिया है, लेकिन इसमें प्रत्येक विमान की गहन सुरक्षा जांच की जा रही है.

लंबी दूरी की उड़ानों पर पड़ेगा असर

एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया के कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी संभव है. खासतौर पर उन हवाई अड्डों पर इसका असर दिख सकता है, जहां फिलहाल परिचालन सीमित है या बंद किया गया है. एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि सभी यात्रियों को किसी भी संभावित देरी के बारे में समय रहते सूचित किया जाएगा.

ऑपरेशनल मंजूरी से पहले जांच जरूरी

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच तब की जा रही है, जब वे अपने अगले संचालन से पहले भारत लौटते हैं.” इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर विमान उच्चतम सुरक्षा मानकों को पूरा करे.

इसे भी पढ़ें: सोमवार को क्या स्पाइसजेट के शेयरों में आएगी तेजी? पिछले पांच सालों से गिरावट है जारी

सुरक्षा सर्वोपरि, उड़ानों पर अस्थायी असर संभव

डीजीसीए की सख्ती और एयर इंडिया की तत्परता का मतलब है कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. हालांकि, उड़ानों में थोड़ी बहुत देरी हो सकती है, लेकिन यह कदम भविष्य में किसी भी दुर्घटना से बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण है. एयर इंडिया यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें: अलविदा 171! जानलेवा नंबर को एयर इंडिया नहीं करेगी इस्तेमाल, जानें क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version