Air India Compensation: एयर इंडिया ने शुरू किया 25 लाख रुपये का मुआवजा, हादसे के परिवारों को मिलेगा सहारा

Air India Compensation: एयर इंडिया के अनुसार, 20 जून से मुआवजे का वितरण शुरू हुआ है. अब तक तीन परिवारों को यह राशि मिल चुकी है और बाकी परिवारों के लिए प्रक्रिया जारी है. यह मुआवजा टाटा संस (एयर इंडिया की पेरेंट कंपनी) द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये प्रति मृतक की सहायता राशि के अतिरिक्त है.

By Abhishek Pandey | June 22, 2025 10:27 AM
an image

Air India Compensation: 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में कई यात्रियों और जमीन पर मौजूद लोगों की जान चली गई. शनिवार को एयर इंडिया ने जानकारी दी कि मृतकों और बचे हुए यात्रियों के परिवारों को 25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देना शुरू कर दिया गया है. यह सहायता राशि प्रभावित परिवारों को आर्थिक और भावनात्मक सहारा देने के लिए दी जा रही है.

तीन परिवारों को मिल चुका है मुआवजा

एयर इंडिया के अनुसार, 20 जून से मुआवजे का वितरण शुरू हुआ है. अब तक तीन परिवारों को यह राशि मिल चुकी है और बाकी परिवारों के लिए प्रक्रिया जारी है. यह मुआवजा टाटा संस (एयर इंडिया की पेरेंट कंपनी) द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये प्रति मृतक की सहायता राशि के अतिरिक्त है.

Air India Compensation: सेंट्रल हेल्पडेस्क कर रहा मदद

परिवारों को दस्तावेजों की प्रक्रिया में मदद करने के लिए एयर इंडिया ने 15 जून से एक केंद्रीकृत हेल्पडेस्क शुरू किया है. यह एक सिंगल-Window सिस्टम की तरह काम कर रहा है ताकि मुआवजे की प्रक्रिया तेज हो सके. एयर इंडिया ने अहमदाबाद में मनोवैज्ञानिकों और डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात की है. इस टीम में ट्रॉमा काउंसलर, नर्स और फार्मासिस्ट शामिल हैं, जो प्रभावित परिवारों और घायलों को मानसिक, भावनात्मक और स्वास्थ्य संबंधी मदद दे रहे हैं.

जमीन पर मारे गए लोगों के परिवारों से भी संपर्क

एयर इंडिया ने बताया कि वह उन परिवारों से भी संपर्क में है जिनके परिजन जमीन पर इस हादसे में मारे गए. उन्हें भी मुआवजा देने, डीएनए पहचान, शवों के ट्रांसपोर्ट और अंतिम संस्कार की व्यवस्था में मदद की जा रही है. प्रत्येक परिवार के साथ एयर इंडिया का एक प्रतिनिधि भी मौजूद है ताकि पूरी प्रक्रिया सम्मानजनक तरीके से हो सके.

यात्रा, मेडिकल और अंतिम संस्कार का खर्च भी उठाएगी एयर इंडिया

सिर्फ मुआवजा ही नहीं, एयर इंडिया यात्रा, रहने, मेडिकल केयर और अंतिम संस्कार का पूरा खर्च भी उठा रही है. यदि परिवारों को किसी अतिरिक्त सहायता की जरूरत होगी, तो उसे केस-दर-केस आधार पर पूरा किया जा रहा है. यह कदम एयर इंडिया की ओर से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना और समर्थन का प्रतीक है. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि इस कठिन समय में परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी.

Also Read: टैक्स का टोटका: ITR फाइल करने से पहले जानिए AIS और फॉर्म 26AS का फर्क

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version