AIR India Flight: टॉयलेट की वजह से दिल्ली आ रही फ्लाइट शिकागो लौटी, एयर इंडिया ने बताई पूरी कहानी
AIR India Flight: दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान को वापस शिकागो लौटना पड़ा. इसके पीछे जो कारण बताई जा रही है, वो काफी हैरान करने वाली है. एयर इंडिया की फ्लाइट को टॉयलेट की वजह से वापस लौटना पड़ा.
By ArbindKumar Mishra | March 10, 2025 10:10 PM
AIR India Flight: दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान को शिकागो वापस लौटने की खबर पर इयर इंडिया ने बताया, टॉयलेट जाम होने की वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा. विमानन कंपनी ने बताया, जांच से पता चला कि पानी के जरिये पॉलिथीन बैग और कपड़े के टुकड़े बहाए गए जो पाइपलाइन में फंस गए थे.
10 घंटे से अधिक समय तक आकाश में रहने के बाद शिकागो लौटा विमान
एयर इंडिया ने बताया, “शिकागो से दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई 126 को छह मार्च को 10 घंटे से अधिक समय तक आकाश में रहने के बाद अमेरिकी शहर में वापस आना पड़ा था.” इससे पहले एयरलाइन ने कहा था कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा.
उड़ान के करीब 1 घंटे के बाद टॉयलेट जाम होने की मिली सूचना
एआई 126 उड़ान की वापसी पर एयर इंडिया ने कहा, “उड़ान के करीब एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद चालक दल ने बताया कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कुछ शौचालय अनुपयोगी (जाम) हो गए हैं.” “इसके बाद विमान के 12 में से आठ शौचालय अनुपयोगी हो गए, जिससे विमान में सवार सभी लोगों को परेशानी हुई.” एयर इंडिया ने बताया-विमान को जब वापस लेने का निर्णय लिया गया तब वह अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, जिससे यूरोप के कुछ ऐसे शहर पीछे छूट गए थे जहां विमान को मोड़ा जा सकता था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.