‘सरकार को बोलो भाई’, साइबर क्राइम कॉलर ट्यून पर बिग बी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

Cyber Crime: साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर अमिताभ बच्चन ने बेबाक जवाब दिया. ट्रोलर को बोले, "सरकार को बोलो भाई." एक यूजर ने उनकी उम्र का मजाक उड़ाया तो बिग बी ने शालीनता से जवाब दिया, "जितना बड़ा, उतना समझदार." सोशल मीडिया पर उनके जवाब वायरल हो गए हैं और फैंस ने उनके अंदाज की सराहना की है. हाल ही में वह रजनीकांत के साथ 'वेट्टैयान' में दिखे थे और जल्द ही 'द इंटर्न' के रीमेक में नजर आएंगे.

By KumarVishwat Sen | June 24, 2025 7:04 PM
an image

Cyber Crime: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ खुलकर बातचीत करते हैं. सोमवार को उनकी आवाज में रिकॉर्ड की गई साइबर क्राइम जागरूकता कॉलर ट्यून को लेकर एक ट्रोलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर उन पर निशाना साधा. यह ट्यून मोबाइल कॉल्स के दौरान सुनाई देती है और लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करती है. यह ट्वीट लोगों की नजरों से ओझल नहीं हुआ और बिग बी ने इसका करारा जवाब दिया.

एक्स पर बिग बी ने यूजर्स को ऐसे दिया जवाब

अनुभवी अभिनेता ने अपने एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, “जी हां हुजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं. तोह?? (हां, सर, मैं भी एक प्रशंसक हूं। तो??).” एक नेटिजन ने पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “तो फोन पर बोलना बंद करो.” अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “सरकार को बोलो भाई, उनको जो कहा हमने कर दिया.” एक दूसरे यूजर ने बिग बी पर उनकी उम्र को लेकर हमला किया. लिखा, “बुड्ढा सठिया गया.” इस पर अभिनेता ने करारा जवाब दिया, “एक दिन भगवान न करें, जो जल्दी आएं, आप भी सठिया जाएंगे. परंतु हमारे यहां कहते हैं – जो साठा, वो पाठा (भगवान न करे कि यह जल्द आए – आप बूढ़े हो जाएंगे. लेकिन हमारे यहां एक कहावत है, ‘जितना बड़ा, उतना समझदार.”

फैंस ने सराहा बिग बी का अंदाज

बिग बी के इस विनम्र लेकिन दृढ़ रुख की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हुई. फैंस ने उनके तर्कपूर्ण और गरिमापूर्ण जवाबों को सराहा. कई यूजर्स ने उनकी सादगी और समझदारी के लिए उन्हें फिर से ‘लीजेंड’ कहकर संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खाड़ी क्षेत्र में उड़ानें सामान्य, ईरान संकट के कारण कुछ देरी संभव

वर्क फ्रंट पर सक्रिय हैं बिग बी

पेशेवर रूप से बात करें, तो अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयान’ में नजर आए थे. इसके अलावा, वह जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. 80 पार की उम्र में भी बिग बी का उत्साह और कार्यशक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा है.

इसे भी पढ़ें: Success Story: आसमां में सुराख कर रहे झारखंड के ये तीन नौजवान, बैंक मित्र बनकर लहरा रहे परचम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version