अमिताभ बच्चन ने चुकाया 120 करोड़ का टैक्स
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल भर में करीब 350 करोड़ रुपये की अपनी इस कमाई पर अमिताभ बच्चन ने करीब 120 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है, जो शाहरुखान के टैक्स से करीब 25 करोड़ रुपये अधिक है. शाहरुख खान ने 95 रुपये टैक्स के तौर पर चुका है. खबर यह भी है कि अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स का भुगतान कर दिया है.
एडवांस टैक्स का कैलकुलेशन
अगर एडवांस टैक्स भुगतान करने के आखिरी दिन 15 मार्च 2025 को आयकर की धारा 234सी के तहत टैक्स चुकता नहीं किया है, तो आपको बची हुई रकम पर 1% प्रति माह की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लें आपने 15 दिसंबर, 2024 तक अपनी कुल टैक्स देनदारी का करीब 75% रकम एडवांस टैक्स के तौर पर भुगतान कर दिया है और आपको 15 मार्च 2025 तक बाकी की बची हुई 25% रकम टैक्स के तौर पर भुगतान करना था. लेकिन, आपने आखिरी डेट तक उसका भुगतान नहीं किया और आपने 18 मार्च यानी तीन दिन की देरी से टैक्स का भुगतान किया. ऐसी स्थिति में आपको तीन दिन की देरी पर 1% ब्याज का भुगतान करना होगा. अगर आप तीन दिन नहीं, 30 मार्च तक भी बची रकम का टैक्स के तौर पर भुगतान करेंगे, तो आपको पूरे एक महीने का ब्याज देना ही होगा.
इसे भी पढ़ें: 19 मार्च की आधी रात के बाद बदल जाएगी आपकी जिंदगी, फेडरल रिजर्व पर टिकी है दुनिया भर की नजर
क्या करें टैक्सपेयर्स
अर किसी टैक्सपेयर ने एडवांस टैक्स भुगतान के आखिरी दिन 15 मार्च 2025 तक उसका भुगतान नहीं किया है, तो उसे 31 मार्च 2025 से पहले इसका भुगतान कर देना चाहिए. इसके बदले में उसे 1% की दर से एक महीने के ब्याज का भुगतान करना होगा. ऐसा कर देने पर उन्हें आयकर की धारा 234बी के तहत अधिक लगने वाले ब्याज से निजात मिल जाएगी. आयकर विभाग की ओर से एक वित्त वर्ष के दौरान एडवांस टैक्स 4 किस्तों में चुकता करने का मौका दिया जाता है. इसके लिए भुगतान की अंतिम तारीख 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च होती है. आप इन तिथियों में किस्तवार एडवांस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए गुजरात में पूजा-यज्ञ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.