15 साल की सबसे पुरानी भारतीय सिंगल माल्ट
अमृत एक्सपीडिशन को 15 सालों तक एज किया गया है. इसकी मैच्योरिटी प्रक्रिया बेहद खास है.
- पहले 8 साल शेरी कास्क (Sherry Cask) में
- फिर 7 साल एक्स-बोरबॉन कास्क (Ex-Bourbon Cask) में
इस प्रक्रिया ने इसे गहरा, समृद्ध और अनोखा स्वाद दिया है, जो इसे दुनिया की बेहतरीन व्हिस्कियों में शामिल करता है.
कीमत और एक्सक्लूसिविटी
- भारत में कीमत: 10.50 लाख रुपये (करीब 12,000 अमेरिकी डॉलर)
- प्रोडक्शन: दुनिया भर में केवल 75 बोतलों का ही उत्पादन किया गया है, जिससे यह एक कलेक्टर्स आइटम बन गया है.
डिजाइन भी बेहद खास
अमृत डिस्टिलरीज ने बोतल और पैकेजिंग को भी शानदार बनाया है.
- डायमंड कट डिजाइन और गोल्ड एन्ग्रेविंग
- मेटल और वुड पैकिंग, जिसे तैयार करने में 5 महीने लगे
- हर बोतल में NFC टैग और कस्टम प्रमाणीकरण कार्ड
- साथ में एक सिल्वर पैग मेजर, जिससे सही मात्रा में व्हिस्की डाली जा सके
Premium Story: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
कहां-कहां मिलेगी अमृत एक्सपीडिशन व्हिस्की
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, Amrut Expedition को भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, दुबई, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च किया गया है. अमृत, इंद्री और रामपुर जैसे मेक इन इंडिया ब्रांड्स अब स्कॉच व्हिस्की को भी टक्कर दे रहे हैं. भारतीय ग्राहकों में लोकल ब्रांड्स को लेकर क्रेज बढ़ रहा है, जिससे इस इंडस्ट्री में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. इस लॉन्च के साथ अमृत डिस्टिलरीज अपनी 75वीं वर्षगांठ भी मना रही है. कंपनी का मानना है कि यह उत्पाद दुनियाभर के व्हिस्की प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय होगा.
Premium Story: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.