Apple Card के पीछे कंपनी का प्लान क्या है?
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐपल भारत में क्रेडिट कार्ड क्यों लॉन्च कर रही है. दरअसल, इसके पीछे कंपनी का बहुत बड़ा प्लान है. आइए जानते हैं कि अगर ऐपल भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च करती है तो इसका फायदा आपको कैसे मिलेगा और इसके पीछे ऐपल की कितनी बड़ी योजना है. भारत में ऐपल स्टोर्स खोलकर कंपनी ने यह बता दिया है कि उसका फोकस इस देश पर है. पिछले दिनों ऐपल स्टोर खुलने के बाद यहां आईफोन की बिक्री भी बड़ी तेजी से हुई है. फाइनेंशियल ईयर 2023 में भारत से ऐपल का रेवेन्यू 50 प्रतिशत तक बढ़ गया. कंपनी ने इस साल 50 हजार करोड़ यानी 6 अरब डॉलर का कारोबार कर लिया. जरा सोचिए, अगर इसमें से ऐपल के प्रोडक्ट्स की आधी भी खरीदारी ऐपल कार्ड से होती है, तो इसका बाजार कितना बड़ा होगा!
Also Read: Jio का यह नन्हा डिवाइस ढूंढ़ देगा हर खोई चीज, महंगे Apple Tag की अब होगी छुट्टी
Apple Card के फायदे और खूबियां
ऐपल कार्ड का उपयोग करनेवाले ग्राहक 1% तक कैशबैक पा सकते हैं, जो ऐपल पे से भुगतान करने पर 2% तक बढ़ जाता है. ऐपल स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर्स पर भुगतान करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने पर कैशबैक 3% तक पहुंच जाता है. ऐपल अपने कार्ड धारकों से कोई लेट फीस नहीं लेती. कंपनी विदेशी लेनदेन और रिटर्न्ड पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं काटती है और न ही कोई एन्युअल क्रेडिट कार्ड फीस है. ऐपल कार्ड को लेकर चर्चा अभी शुरुआती दौर में है और अभी तक इस पर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है. अब तक ऐपल अपना प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अमेरिका में ऑपरेट करता है. टाइटेनियम धातु से बना यह ऐपल कार्ड गोल्डमैन सैश और मास्टरकार्ड के सहयोग से बाजार में आया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.