Areez Pirojshaw Khambatta को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड्स
अपने पूरे जीवनकाल में Areez Pirojshaw Khambatta को कई तरह के पुरस्कार और उपाधि मिल चुके है. जानकारी के लिए बता दें उन्हें अहमदाबाद के सबसे बेहतरीन पारसी का खिताब भी मिला था. अन्य पुरस्कारों और उपाधियों की बात करें तो अरीज पिरोजशॉ खंबाटा को राष्ट्रपति का होम गार्ड और सिविल डिफेंस मेडल, समरसेवा और संग्राम मेडल और पश्चिमी स्टार का अवार्ड भी मिल चुका है. Areez Pirojshaw Khambatta को तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की तरफ से वाणिज्य क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल सिटीजन्स अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. Khambatta कोई गुजरात के सबसे बड़े टैक्सपेयर के रूप में वित्त मंत्रालय की ओर से सम्मान पत्र भी मिल चुका है.
60 देशों में बेची जाती है रसना
हम सभी रसना को सिर्फ देश का कोल्ड ड्रिंक समझते हैं. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जानकारी के लिए बता दें रसना को देश के 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है. यह कोल्ड ड्रिंक केवल 1 रुपये की कीमत पर बेहद ही स्वादिष्ट और विटामिन्स से भरपूर ड्रिंक मुहैय्या कराता है. इस ड्रिंक को कंपनी ने साल 1970 के दौरान महंगे कोल्ड ड्रिंक के अल्टरनेटिव के तौर पर पेश किया था. इस कोल्ड ड्रिंक को इतनी लोकप्रियता मिली की भारत समेत और 60 देशों में इसकी बिक्री की जाने लगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.