ओवैसे के पास करोड़ों की संपत्ति
भारत के निर्वाचन आयोग में 2024 के चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पास करीब 23.87 करोड़ रुपये से अधिक की पारिवारिक संपत्ति है. हालांकि, साल 2019 में उनके परिवार के पास करीब 13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी. ओवैसी के पास 2.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें नकदी, सोना, बीमा आदि शामिल है. उनकी पत्नी के पास 15.71 लाख रुपये की चल संपत्ति है. इसके साथ ही, उनके पास 16.01 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (भूमि-वाणिज्यिक और कृषि) है जिसमें उनकी पत्नी की 4.90 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है. हैदराबाद के सांसद के नाम पर मिश्रीगंज में एक और आवासीय संपत्ति है.
असदुद्दीन औवैसी के पास दो बंदूक
इतना ही नहीं, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पास दो बंदूक भी है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि उनके पास एक एनपी बोर .22 की पिस्टल और एनपी बोर 30-60 की राइफल शामिल हैं. ओवैसी और उनकी पत्नी पर करीब 7 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इसमें 3.85 करोड़ का लोन उन्होंने घर बनाने के लिए लिया है.
इसे भी पढ़ें: भारत की 87 घंटे की कार्रवाई में पाक मिसाइलों के उड़े चिथड़े, अरबों रुपयों का हो गया नुकसान
कुवैत में ओवैसी ने क्या कहा
कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की. ये बेवकूफ जोकर भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं. उन्होंने 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह भारत पर जीत है. पाकिस्तान इसी में लिप्त है. हम बचपन में स्कूल में सुनते थे कि ‘नकल करने के लिए अकल भी चाहिए’. इनके पास अकल भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप को धोने वाले शशि थरूर के पास कितनी संपत्ति है, क्या है आमदनी का जरिया?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.