Audi India ने नीरज चोपड़ा से की पार्टनरशिप, लग्जरी कार कंपनी ने कही ये बात

Audi India ने ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग से नीरज ऑडी ब्रांड की प्रेरणादायक छवि का प्रतिनिधित्व करेंगे. नीरज ने एक्स पर तस्वीर साझा कर खुशी जताई.

By KumarVishwat Sen | May 26, 2025 4:13 PM
an image

Audi India: भारत में लग्जरी कार बनाने और उसकी बिक्री करने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने जेबलिन थ्रो में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ साझेदारी की है. नीरज चोपड़ा के साथ साझेदारी करने के बाद ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी में हम उन लोगों के लिए खड़े हैं, जिनके लिए सीमाएं मायने नहीं रखतीं. नीरज चोपड़ा उस भावना से मेल खाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी एकाग्रता, गति और बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें ऑडी के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है. वहीं, इस साझेदारी पर नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘‘ मैं ऑडी फैमिली में शामिल होने और एक ऐसे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं, जो अपने हर काम में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.’’

नीरज चोपड़ा ने एक्स पर किया पोस्ट

ऑडी इंडिया के साथ साझेदारी होने के बाद जेबलिन थ्रो में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में ऑडी इंडिया की कार के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ ही, उन्होंने लिखा भी है कि ऑडी इंडिया के साथ जुड़ने पर उन्हें खुशी महसूस हो रही है.

इसे भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब! जान लिया तो नहीं फंसेंगे स्कैम में

ऑडी के ब्रांड एंबेसडर बने नीरज चोपड़ा

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के हवाले से मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम कर रहे हैं. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. नीरज चोपड़ा ने भी अपने एक्स के पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अन्य बच्चों की तरह मुझे भी बचपन से कारों का शौक था. कभी सोचा नहीं था कि ऐसा पल हकीकत बन जाएगा. ऑडी इंडिया परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं.

इसे भी पढ़ें: SpiceJet Share: स्पाइसजेट को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, शेयर में 4% की उछाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version