इंतजार खत्म! 70 साल के बुजुर्गों आयुष्मान भारत का रजिस्ट्रेशन जल्द

Ayushman Bharat: जिनके पास आयुष्मान कार्ड होगा, वे मेडिकल जांच कराने के साथ-साथ फ्री में इलाज और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. अगर किसी विशेष परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो उन्हें पैसा नहीं देना पड़ेगा. दवा और चिकित्सा में काम आने वाली चीजें फ्री में मिलेंगी. लैबोरेटरी की जांच फ्री होगी.

By KumarVishwat Sen | September 13, 2024 5:30 PM
an image

Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का इंतजार खत्म हो गया. खबर है कि एक हफ्ते के अंदन उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत कवरेज का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी आयवर्ग के बुजुर्गों के लिए हेल्थ कवरेज एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाने की उम्मीद है. इस योजना से करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा.

पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर होगा रजिस्ट्रेशन

एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में चुनिंदा स्थानों पर प्रयोग के तौर पर बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. फिर बाद में इसका पूरे देश में विस्तार किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि यह एक ‘एप्लीकेशन’ आधारित योजना है, जिसके लिए लोगों को पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सूत्रों ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा. इसमें उनकी आय की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. यह योजना सभी आयवर्ग के बुजुर्गों के लिए है.

पहले से आयुष्मान कार्ड वालों को दोबारा करना होगा आवेदन

सूत्र ने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें फिर से नए कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. इसके साथ, अपनी ई-केवाईसी दोबारा पूरी करनी होगी. आधिकारिक सूत्र ने कहा कि इसमें कोई वेटिंग अवधि नहीं है. एक बार ई-केवाईसी हो जाने के बाद आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल तत्काल शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, अगर कोई राज्य केंद्र सरकार की इस योजना का विस्तार या संशोधन करना चाहते हैं, तो यह उन पर निर्भर करता है.

सरकारी कर्मचारियों को कवरेज

सरकार ने यह भी कहा है कि अगर 70 साल या उससे अधिक उम्र के कोई वरिष्ठ नागरिक केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईएस) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी दूसरी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, तो वे भी इस आयुष्मान भारत योजना के विकल्प को चुन सकते हैं.

निजी हेल्थ इंश्योरेंस वालों को भी हेल्थ कवर

अगर किसी ने निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले रखी है और उनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, तो वे भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं.

बुजुर्ग पति-पत्नी को एक ही कार्ड में कवरेज

इतना ही नहीं, अगर किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों 70 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, तो उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. वे भी आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप का फायदा ले सकते हैं. लेकिन, इसमें शर्त यह है कि पति-पत्नी के लिए अलग-अलग कार्ड जारी नहीं होगा, 5 लाख रुपये का बीमा कवर पति-पत्नी दोनों के लिए एक ही होगा.

आयुष्मान कार्ड से कई सुविधाएं

जिनके पास आयुष्मान कार्ड होगा, वे मेडिकल जांच कराने के साथ-साथ फ्री में इलाज और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. अगर किसी विशेष परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो उन्हें पैसा नहीं देना पड़ेगा. दवा और चिकित्सा में काम आने वाली चीजें फ्री में मिलेंगी. लैबोरेटरी की जांच फ्री होगी. अगर इलाज के दौरान ठहरने में दिक्कत हो रही हो, तो आवास की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. आवास के साथ-साथ भोजन की भी सुविधा होगी. अस्पताल से छुट्टी मिल जाने के बाद दिन बाद तक देखभाल फ्री में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: महंगाई का भेदभाव: बिहार के लोगों को जमकर लूटा, तेलंगाना पर बरसाया प्यार

आयुष्मान कार्ड से कई बीमारियों का इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ी और गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है. इसमें कैंसर जैसी बीमारियां भी कवर की जाती हैं. इसके अलावा, हृदय से संबंधित बीमारी, किडनी, फेफड़े, सांस, मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है. देश के नागरिक देश में लिस्टेड 29,000 से अधिक अस्पतालों में अपना इलाज फ्री में करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: सट्टा मटका खेला तो जेल में निकलेगी हेकड़ी, इनकम टैक्स चाट लेगा सारी कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version