80 देशों में होता है निर्यात
केटीएम एजी ने कहा कि वे संयुक्त विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भारत से बाहर केटीएम के कारोबार का विस्तार जारी रखेंगी. इस कार्यक्रम के तहत केटीएम भारत में अपने उत्पादन, बिक्री और व्यापारिक विस्तार को मजबूत करते हुए अपने नेटवर्क के जरिए लगभग 80 देशों में निर्यात करती है.
BAIHBV ने कh डेट फाइनेंसिंग की व्यवस्था
बयान के अनुसार, बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बी.वी. (BAIHBV) ने ऑस्ट्रिया के संबंधित न्यायालय की मंजूरी से केटीएम के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए 800 मिलियन यूरो के डेट फाइनेंसिंग की व्यवस्था की है. इस फंडिंग के जरिए केटीएम के ऋण पुनर्गठन के तहत ऋणदाताओं को निर्धारित हिस्से का भुगतान किया जाएगा, साथ ही कंपनी के संचालन और वर्किंग कैपिटल को फिर से शुरू करने के लिए उसमें कैपिटल निवेश किया जाएगा.
लाइबिलिटीज के भुगतान में मिलेगी मदद
बजाज ऑटो पहले ही 200 मिलियन यूरो का निवेश कर चुकी है और बचे हुए 600 मिलियन यूरो निवेश करने वाली है, इससे केटीएम अपने लाइबिलिटीज का भुगतान कर पाएगा और संचालन वापस शुरू करना संभव होगा.
Also Read: Starlink: बांग्लादेश पहुंची एलन मस्क की स्टारलिंक, सैटेलाइट से मुहैया कराएगी हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस
पियरर बजाज एजी में होगी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी प्राप्त
इस सौदे के जरिए बजाज ऑटो को पियरर बजाज एजी (Pierer Bajaj AG) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी प्राप्त होगी, जो केटीएम की मूल कंपनी पियरर मोबिलिटी एजी (Pierer Mobility AG) की सहायक कंपनी है. हालांकि, इस सौदे के बाद बजाज की कुल हिस्सेदारी कितनी होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
Also Read: Honda: होंडा का गुजरात प्लांट बनेगा रोजगार का हब! कंपनी करेगी 920 करोड़ का निवेश, 1800 नई नौकरियां
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.