अदाणी पावर के आगे झुका बांग्लादेश, बकाया बिजली बिल में से 38.4 करोड़ डॉलर का किया भुगतान

Adani Power: बिजली बिल भुगतान में टालमटोल कर रहा बांग्लादेश आखिरकार झुका और अदाणी पावर को 38.4 करोड़ डॉलर चुका दिए. यह भुगतान 2017 के समझौते के तहत गोड्डा प्लांट से बिजली आपूर्ति के लिए किया गया. इससे अदाणी पावर का कुल बकाया घटकर लगभग 50 करोड़ डॉलर रह गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध और आर्थिक संकट से जूझ रहे बांग्लादेश ने अब तक कुल करीब 1.5 अरब डॉलर चुका दिए हैं.

By KumarVishwat Sen | June 28, 2025 5:14 PM
an image

Adani Power: अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद भारत के सामने शेखी बघारने वाला बांग्लादेश आखिरकार घुटने पर आ ही गया. बिजली की आपूर्ति के बदले बकाया भुगतान में आनाकानी करने के बाद आखिरकार उसने अदाणी पावर को करीब 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया. इस भुगतान के बाद बिजली आपूर्ति समझौते के तहत अदाणी पावर के उसके बकाये में काफी कमी आई है.

बांग्लादेश पर 43.7 करोड़ डॉलर का बकाया

मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की सहायक भाषा ने खबर दी है कि कि बांग्लादेश को जून में 43.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करना था, जिसमें से उसने 27 जून तक 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है. इससे 31 मार्च तक बांग्लादेश के स्वीकृत दावों का भुगतान हो जाएगा. सूत्रों ने कहा कि इस भुगतान के बाद अदाणी पावर का दावा घटकर लगभग 50 करोड़ डॉलर रह जाएगा. हालांकि, यह अभी भी काफी अधिक है.

भुगतान संकट से जूझ रहा है बांग्लादेश

बांग्लादेश 2017 के समझौते के तहत अपने भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए जूझ रहा है, क्योंकि 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष और घरेलू राजनीतिक उथल-पुथल के बाद उसकी आयात लागत बढ़ी है. भुगतान में रुकावट आने के बाद अदाणी पावर ने पिछले साल बिजली की आपूर्ति आधी कर दी थी. हालांकि, मार्च 2025 में बांग्लादेश के कुछ बकाया राशि का भुगतान करने के बाद पूरी आपूर्ति फिर से शुरू की गई थी. ताजा भुगतानों के साथ, बांग्लादेश ने लगभग दो अरब डॉलर की कुल बकाया राशि में लगभग 1.5 अरब डॉलर का भुगतान कर दिया है.

झारखंड के गोड्डा से बांग्लादेश को मिलती है बिजली

2017 के समझौते के अनुसार, अदाणी पावर बांग्लादेश को अपने झारखंड के गोड्डा में स्थित 1600 मेगावाट क्षमता वाले अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बिजली की आपूर्ति करता है. सामान्य रूप से, इस प्लांट से प्रतिदिन 1496 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को सप्लाई की जाती है, जो बांग्लादेश की कुल बिजली मांग का लगभग 10% हिस्सा है. हालांकि, भुगतान संबंधी विवादों के कारण नवंबर 2024 में अदाणी पावर ने आपूर्ति को आधा कर दिया था, जिसके बाद यह 700-800 मेगावाट तक सीमित हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं लॉरेन सांचेज, जिनसे शादी करने जा रहे 61 साल के जेफ बेजोस? कितनी है संपत्ति

बांग्लादेश-अदाणी पावर समझौते में क्या है खास

  • समझौता: अदाणी पावर और बांग्लादेश सरकार के बीच नवंबर 2017 में 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) हुआ था, जिसके तहत गोड्डा प्लांट की पूरी बिजली बांग्लादेश को निर्यात की जाती है.
  • मूल्य: बिजली की आपूर्ति 10 से 12 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) प्रति यूनिट की दर से की जाती है.
  • दूसरे आपूर्तिकर्ता: अदाणी पावर के अलावा, बांग्लादेश को पायरा (पटुआखाली जिला, 1244 मेगावॉट) और रामपाल (खुलना डिवीजन, 1234 मेगावॉट) जैसे अन्य प्लांटों से भी बिजली मिलती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता होंडा का कॉरपोरेट कलर क्यों है लाल, जान जाएगा तो कर देगा कमाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version