Bank Holidays : अगस्त महीने में आज के बाद 16 दिन बंद रहेंगे देश के बैंक, आपने अपना जरूरी काम निबटाया कि नहीं?
Bank Holidays in August : अगस्त का महीना आज से शुरू हो गया है और इसके साथ ही त्योहारों का मौसम की भी शुरुआत हो गयी. हर महीने की तरह इस बार भी बैंकों से संबंधित आपके कई काम अभी बाकी होंगे. अगर आपने अपने बैंकों के काम को अभी तक नहीं निबटाया है, जल्दी से निबटा लें. इस अगस्त महीने में आज के बाद कुल 16 दिन देश के बैंक बंद रहने वाले हैं. इसकी वजह अगस्त महीने में साप्ताहिक अवकाश के अलावा त्योहारों की छुट्टियां हैं. ऐसे में, आपको नियमित साप्ताहिक अवकाशों के साथ त्योहारों की तारीखों के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, ताकि आप उसके पहले बीच-बीच मे अपने काम निपटाते जाएं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2020 8:12 PM
Bank Holidays in August : अगस्त का महीना आज से शुरू हो गया है और इसके साथ ही त्योहारों का मौसम की भी शुरुआत हो गयी. हर महीने की तरह इस बार भी बैंकों से संबंधित आपके कई काम अभी बाकी होंगे. अगर आपने अपने बैंकों के काम को अभी तक नहीं निबटाया है, जल्दी से निबटा लें. इस अगस्त महीने में आज के बाद कुल 16 दिन देश के बैंक बंद रहने वाले हैं. इसकी वजह अगस्त महीने में साप्ताहिक अवकाश के अलावा त्योहारों की छुट्टियां हैं. ऐसे में, आपको नियमित साप्ताहिक अवकाशों के साथ त्योहारों की तारीखों के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, ताकि आप उसके पहले बीच-बीच मे अपने काम निपटाते जाएं.
ये हैं अवकाश के लिस्ट
1 अगस्त : महीने के पहले दिन शनिवार को इद-उल-अजहा यानी बकरीद की वजह से बैंकों में अवकाश रहे.
2 अगस्त : इस तारीख को रविवार है और इस दिन बैंकों में नियमित साप्ताहिक अवकाश रहता है.
3 अगस्त : सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार है. इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी.
8 अगस्त : इस दिन महीने का दूसरा शनिवार पड़ता है. इस दिन भी नियमित अवकाश रहेगा.
9 अगस्त : रविवार को नियमित साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
12 अगस्त : इस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है. इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त : इस दिन इंफाल में पेट्रियोट डे मनाया जाता है. इसलिए वहां के बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय त्योहार है और इस दिन पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त : श्रीमंत संकरादेव की तिथि है और इस दिन भी बैंक बंद रहने वाले हैं.
21 अगस्त : हरितालिका तीज का पावन त्योहार है. इस मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
22 अगस्त : गणेशचतुर्थी का पर्व है. इस दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा.
29 अगस्त : विश्वकर्मा पूजा है. इस दिन तमाम सरकारी विभागों, कल-कारखानों के साथ बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त : दक्षिण भारत के केरल में तिरुओणम का त्योहार है और इस राज्य में इस मौके पर वहां के बैंक बंद रहेंगे.
एटीएम से लेनदेन का जारी रहेगा विकल्प
इन सबके बावजूद, एक बात पर जरूर ध्यान दीजिएगा और वह यह कि अगर अगस्त महीने में आप किसी कार्यदिवस में बैंक का काम करना भूल भी गए, तो कोई बात नहीं. नकदी की जरूरतों को आप एटीएम से पूरा कर सकते हैं. अवकाश के दौरान भी एटीएम से लेनदेन का काम जारी रहेगा. आप बिना बैंक गए भी एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं और इससे भी बेहतरीन तो यह कि आप अपने मोबाइल फोन से 24×7 यानी हमेशा डिजिटल ट्रांजेक्शन कर ही सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.