Bank of Baroda ने एफडी के ब्याज दरों में की 1.25% की बढ़ोत्तरी, शेयर में लगा अपर सर्किट

Bank of Baroda Share Price: बीओबी ने एक बयान में कहा कि विभिन्न अवधि की दो करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है. नयी दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हो गयी हैं.

By Madhuresh Narayan | January 1, 2024 1:40 PM
an image

Bank of Baroda Share Price: नये साल से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न अवधि की सावधि जमाओं (FD) की ब्याज दरों को 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाया है. बीओबी ने एक बयान में कहा कि विभिन्न अवधि की दो करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.01 प्रतिशत से 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है. नयी दरें 29 दिसंबर, 2023 से लागू हो गयी हैं. बयान के मुताबिक सर्वाधिक 1.25 प्रतिशत वृद्धि 7-14 दिनों की अवधि में की गई है. इन जमाओं के लिए ब्याज दर तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत कर दी गई है. इसके बाद 15-45 दिन की पूर्ण अवधि के लिए ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़कर 4.50 प्रतिशत कर दी गई है. इसके साथ ही, आज बैंक के शेयर में अपर सर्किट लग गया है. बैंक का शेयर आज सुबह 232.45 रुपये पर खुला था. जबकि, कारोबार के दौरान सुबह 10.25 बजे 236.75 रुपये पर पहुंच गया जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. वहीं, दोपहर 1.16 बजे, 2.12 प्रतिशत यानी 4.90 रुपये की तेजी के साथ 236 पर कारोबार कर रहा था.

BOI ने भी बढ़ा ब्याज

भारतीय रिजर्व बैंक बैंक ने हाल ही में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद पांचवी बार रेपो रेट को 6.5 पर फिक्स रखा है. इसके कारण बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी को जारी रखा है. जानकारों का कहना है कि एफडी पर कमाई का सिलसिला कुछ महीने यानी 2024 में भी जारी रहेगा. बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिसंबर से अपने सावधि जमा पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से अधिक और 10 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. बैंक अपने ग्राहकों को 46 दिन से 90 दिन पर 5.25 प्रतिशत, 91 दिन से 179 दिन पर 6.00 प्रतिशत, 180 दिन से 210 दिन पर 6.25 प्रतिशत, 211 दिन से एक वर्ष से कम अवधि पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रही है. वहीं, फेडरल बैंक ने 500 दिनों के एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत, अब सामान्य ग्राहकों को 500 दिनों की सावधि जमा पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि पर 8.15 प्रतिशत और 21 माह से अधिक से तीन वर्ष से कम अवधि के लिए 7.80 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version