स्पेशल फोर्स से एमआईटी तक की पढ़ाई
हाई स्कूल के बाद नेतन्याहू इजरायल लौटे और उन्होंने इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के विशेष बल ‘साइरेट मटकल’ में पांच वर्षों तक सेवा दी. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण अभियानों का हिस्सा रहे. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के मशहूर मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से आर्किटेक्चर में डिग्री ली और फिर Sloan School of Management से मास्टर्स किया. हालांकि उनका इरादा डॉक्टरेट करने का था, लेकिन 1976 में भाई योनातन नेतन्याहू के एंटेबे ऑपरेशन में शहीद हो जाने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और इजरायल लौटकर राजनीति में कदम रखा.
Benjamin Netanyahu Net Worth: कितनी है नेतन्याहू की कुल संपत्ति
फाइनेंस मंथली के अनुसार, नेतन्याहू की कुल संपत्ति लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब 108 करोड़ रुपए) है. बतौर प्रधानमंत्री उन्हें हर महीने लगभग 19,000 डॉलर (करीब 15 लाख रुपए) का वेतन मिलता है. हाल ही में इस वेतन में 15% की बढ़ोतरी भी हुई है.
शेयर बाजार में भी पकड़
राजनीति के साथ-साथ नेतन्याहू और उनके बेटे यायर नेतन्याहू के पास अमेरिकी कंपनियों के शेयर भी हैं. उनके पास वॉल्ट डिज्नी और इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स जैसी कंपनियों के शेयर मौजूद हैं. उदाहरण के तौर पर, डिज्नी के 40 शेयरों की कीमत लगभग $4,760 है, जिन पर उन्हें $46 का लाभांश भी प्राप्त हुआ है.
नेतृत्व का नया चेहरा
नेतन्याहू का सैन्य अनुभव, आर्थिक सोच और कूटनीतिक दृष्टिकोण उन्हें आधुनिक इजरायली राजनीति में एक अलग पहचान दिलाता है. उन्होंने यह दिखा दिया है कि नेतृत्व सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि का परिचायक है. सिपाही से प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर हर युवा के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
Also Read: Ola का धमाका ऑफर, हटाया कमीशन, हर राइड का पैसा सीधे जेब में, बस करना होगा ये काम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.