Amul Milk Price Hiked: गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े

Amul Milk Price Hiked: गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं.

By Samir Kumar | February 3, 2023 10:46 AM
feature

Amul Milk Price Hiked: अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. संघ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने यह साफ किया कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी. नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं.

यहां पढ़ें पूरी रेट लिस्ट

जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी होंगी. बढ़े हुए दाम के साथ अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बाकी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दूध के दाम!

अमूल के इस फैसले के बाद बाकी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं. बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में भी कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है.

कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर अमूल दूध के दाम में इजाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा. हो सकता है पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूध नहीं पीते होंगे, लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना जरूरी है. अधीर रंजन चौधरी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version