Black Monday: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में हाहाकार! सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे लाखों करोड़

Black Monday: सुबह 10:30 बजे तक निफ्टी 889.45 अंक यानी 3.88% टूटकर 22,015 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि सेंसेक्स 2,680.56 अंक गिरकर 72,684.13 पर था.

By Abhishek Pandey | April 7, 2025 10:48 AM
an image

Black Monday: 7 अप्रैल 2025 को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा. बीएसई सेंसेक्स 5.22% टूटकर 71,425.01 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 5% गिरकर 21,743.65 के स्तर पर आ गया.

मार्केट की स्थिति सुबह के समय

सुबह 10:30 बजे तक निफ्टी 889.45 अंक यानी 3.88% टूटकर 22,015 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि सेंसेक्स 2,680.56 अंक गिरकर 72,684.13 पर था.

700 शेयरों ने छुआ 52 हफ्ते का निचला स्तर

बीएसई पर ट्रेड हो रहे 3,470 शेयरों में से 3,090 में गिरावट आई, जबकि सिर्फ 272 शेयरों में तेजी रही. 108 शेयर अपरिवर्तित रहे.

  • 52 हफ्ते का लो: 700 शेयर
  • 52 हफ्ते का हाई: 18 शेयर
  • लोअर सर्किट में: 326 शेयर
  • अपर सर्किट में: 61 शेयर

सभी सेक्टर में लाल निशान

  • निफ्टी मेटल इंडेक्स: 8.33% गिरकर 7,713.75
  • निफ्टी आईटी इंडेक्स: 5.49% गिरकर 31,672.90
  • कोफोर्ज में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली, जो 8.7% टूटा.

मिडकैप और स्मॉलकैप पर असर

  • निफ्टी मिडकैप 100: 4.43% गिरकर 48,399.90
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100: 5.48% गिरकर 14,816.55

निवेशकों की संपत्ति में ₹18.68 लाख करोड़ की गिरावट

शुक्रवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹403.34 लाख करोड़ था, जो आज गिरकर ₹384.66 लाख करोड़ पर पहुंच गया.

विशेषज्ञों ने जताई आर्थिक सुधार पैकेज की जरूरत

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा कि यह गिरावट घरेलू कारणों से नहीं, बल्कि वैश्विक पूंजी प्रवाह की कड़ी में भारत के जुड़ाव के कारण हो रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को मौद्रिक, वित्तीय और संरचनात्मक सुधारों का एक मजबूत पैकेज लाने की जरूरत है, ताकि वैश्विक मंदी के इस दौर में घरेलू अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके.

ट्रंप की नीति से गहराया संकट

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए सदी के सबसे बड़े टैरिफ का असर अब वैश्विक बाजारों पर दिखने लगा है. अमेरिकी बाजारों में दो दिन में 5.4 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. ताइवान के बाजार में 20% की भारी गिरावट आई, जबकि हांगकांग में 10% की गिरावट दर्ज की गई. जापान का निक्केई 225 सूचकांक 5.79% गिरा, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 9.61% फिसला, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 4.14% टूटा और चीन का शंघाई कंपोजिट 6.5% लुढ़का. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 3.82% गिरा.

Also Read: तेल की कीमतों में गिरावट से हिला बाजार, ONGC और Oil India शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version