Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित
महिलाओं को सशक्त करने और उनके विकास के लिए केंद्र प्रधानमंत्री के पैकेज से फंड देगा. वर्किंग वूमेन की सुविधा के लिए वर्किंग वूमेन हाॅस्टल बनाए जाएंगे .
By Rajneesh Anand | July 23, 2024 1:07 PM
Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा कि हमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. इन्हीं को ध्यान में रखकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. महिलाओं को सशक्त करने और उनके विकास के लिए केंद्र प्रधानमंत्री के पैकेज से फंड देगा. सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वित्तमंत्री ने कहा कि यह संकेत है कि सरकार महिलाओं के नेतृत्व में विकास चाहती है.
As mentioned in the Interim Budget, our focus will be on 4 major castes:
महिलाओं के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. वर्किंग वूमेन को मातृत्व के बाद बच्चों के देखभाल में किसी तरह की असुविधा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक क्रेच की सुविधा दी जाएगी. ऐसा करने से वर्किंग प्लेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. वर्किंग वूमेन की सुविधा के लिए वर्किंग वूमेन हाॅस्टल बनाए जाएंगे और उनमें सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.