Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 को पेश कर दिया है. लगातार अपने आठवें बजट भाषण में उन्होंने कहा कि बजट में आर्थिक वृद्धि को गति देने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखा गया है. साल 2014 से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कि वे अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएंगे. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, “हम एक साथ मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता को खोलने की यात्रा पर निकल पड़े हैं.” उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. वित्त मंत्री ने कहा, “हम अगले पांच साल को वृद्धि को बढ़ाने के लिए अद्वितीय अवसर के रूप में देखते हैं.”
संबंधित खबर
और खबरें