BYJU’S का खेल अभी खत्म नहीं, फाउंडर का ऐलान ‘पुराने BYJUites को वापस बुलाऊंगा’

Byju Raveendran: बायजू रविंद्रन ने हाल ही में X पर मार्च 2025 में अपना अकाउंट बनाया और अपनी कंपनी की 20 साल की यात्रा को बयां किया. उन्होंने कहा, "कुछ भी उतना अच्छा नहीं होता जितना लगता है और न ही उतना बुरा, जितना लोग दिखाते हैं.

By Abhishek Pandey | March 31, 2025 11:10 AM
an image

Byju Raveendran: Byju’s, जो एक समय $22 बिलियन (लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन पर खड़ा था, अब आर्थिक संकट, रेगुलेटरी दिक्कतों और इन्वेस्टर्स के साथ कानूनी झगड़ों में फंस चुका है. कंपनी के फाउंडर बायजू रविंद्रन का कहना है कि ये मुश्किलें उनका भविष्य तय नहीं करेंगी. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “Broke, not broken. We will rise again!” (मतलब, पैसे भले खत्म हो गए हों, लेकिन हौसला नहीं टूटा!)

20 साल का सफर

बायजू रविंद्रन ने हाल ही में X पर मार्च 2025 में अपना अकाउंट बनाया और अपनी कंपनी की 20 साल की यात्रा को बयां किया. उन्होंने कहा, “कुछ भी उतना अच्छा नहीं होता जितना लगता है और न ही उतना बुरा, जितना लोग दिखाते हैं. सच हमेशा बीच में होता है. मैं अब बिना किसी फिल्टर के सिर्फ सच बोलूंगा”

कंपनी के पतन की वजहें

Byju’s को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाली कुछ अहम वजहें थीं:

  • बढ़ता कर्ज – इन्वेस्टर्स से लिए गए अरबों रुपये का सही इस्तेमाल नहीं हुआ.
  • गलत बिजनेस फैसले – कंपनी ने Aakash और Great Learning जैसी कंपनियों को खरीदने में भारी रकम लगाई, जिससे फाइनेंशियल क्राइसिस बढ़ गई.
  • रेगुलेटरी परेशानियां – सरकार की सख्ती और इन्वेस्टर्स के साथ विवादों ने हालात बिगाड़े.
  • कर्मचारियों की छंटनी – हजारों लोगों को नौकरी से निकालना पड़ा, जिससे माहौल और खराब हुआ.

2.15 लाख फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली कंपनी

Byju’s ने पिछले 9 सालों में 2,15,000 फ्रेश ग्रेजुएट्स को नौकरी दी थी, जिसमें हर किसी को कम से कम 6 लाख रुपये की फिक्स सैलरी ऑफर की गई, भले ही उनके पास अनुभव हो या न हो. बायजू का कहना है कि, “Byju’s इन नए ग्रैजुएट्स की मेहनत से खड़ा हुआ. इनकी जीरो एक्सपीरियंस, बेमिसाल टैलेंट और अनलिमिटेड एनर्जी ने इसे बनाया. कई लोग बाद में एंटरप्रेन्योर बने, नौकरियां दीं, और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया.”

फिर होगी पुरानी टीम की बहाली

बायजू ने साफ किया कि कंपनी की जबरदस्त वापसी होगी और पुरानी टीम को फिर से नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा, “जब हम अपनी कंपनी को दोबारा लॉन्च करेंगे—जो मेरी उम्मीद से जल्दी होगा—तब हम सिर्फ अपने पुराने BYJUites को ही वापस लाएंगे”

दुबई जाने पर उठे सवाल, बायजू ने दिया जवाब

बायजू रविंद्रन पिछले कई महीनों से भारत से बाहर, दुबई में हैं, जिससे इन्वेस्टर्स और मीडिया में कई सवाल उठने लगे. क्या वो भारत से भाग गए? अक्टूबर 2024 में बायजू ने मीडिया से बातचीत में सफाई दी. उन्होंने कहा, “लोग सोचते हैं कि मैं दुबई इसलिए गया क्योंकि मुझे भागना था… लेकिन सच ये है कि मैं अपने पापा के इलाज के लिए वहां गया था और तब से यहीं हूं. मैं भागा नहीं हूं.”

इन्वेस्टर्स को बताया गिरावट का जिम्मेदार

बायजू ने इन्वेस्टर्स पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा हालत के लिए वे काफी हद तक जिम्मेदार हैं. “इन्वेस्टर्स ने हमें सपोर्ट करने की बजाय हमें कानूनी झगड़ों में उलझा दिया. लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारूंगा.”

क्या Byju’s फिर उठ पाएगा?

Byju’s, जो एक समय $22 बिलियन (लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन पर खड़ा था, अब आर्थिक संकट, रेगुलेटरी दिक्कतों और इन्वेस्टर्स के साथ कानूनी झगड़ों में फंस चुका है. कंपनी के फाउंडर बायजू रविंद्रन का कहना है कि ये मुश्किलें उनका भविष्य तय नहीं करेंगी. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “Broke, not broken. We will rise again!” (मतलब, पैसे भले खत्म हो गए हों, लेकिन हौसला नहीं टूटा!)

Also Read: कल से बदल जाएगा बैंकिंग का खेल, ATM से पैसे निकालने, UPI और FD के नए नियम जान लें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version