कैफे कॉफी डे की फिर से शुरू हुई दिवाला प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा चूकी
Cafe Coffee Day Insolvency: कैफे कॉफी डे (CDEL) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. इसका कारण यह है कि एनसीएलएटी (NCLAT) सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई 21 फरवरी 2025 की समयसीमा के भीतर आदेश पारित नहीं कर सका.
By KumarVishwat Sen | February 24, 2025 5:04 PM
Cafe Coffee Day Insolvency: कैफे कॉफी डे की मूल कंपनी सीडीईएल (CDEL) को बड़ा झटका लगा है. इसका कारण यह है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) का अंतिम फैसला लंबित होने के बावजूद दिवाला प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. निवेशकों और कॉर्पोरेट सेक्टर की नजरें अब NCLAT के आगामी आदेश पर टिकी हैं. कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया दोबारा शुरू होने का प्रमुख कारण राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई 21 फरवरी 2025 की समयसीमा के अंदर इस मामले पर अपना आदेश पारित नहीं कर सका.
क्या है पूरा मामला?
कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) ब्रांड की मालिक CDEL के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) फिर से प्रभावी हो गई.
NCLAT की चेन्नई पीठ ने अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी, लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 21 फरवरी 2025 तक अपील का निपटारा किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
फैसला सुनाने में देर होने की वजह से NCLAT की ओर से पारित पूर्व आदेश निरस्त माना गया और 22 फरवरी 2025 से CIRP प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी
CDEL ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि NCLAT का अंतिम आदेश आना अभी बाकी है, लेकिन फिलहाल CIRP लागू रहेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.